बर्रा में सम्पन्न हुयी कानपुर विकास समिति की बैठक
कानपुर 05 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). रविवार को कानपुर विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक बर्रा - 6 स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवकुमार विश्कर्मा ने की। अध्यक्ष ने बताया कि कोटेदारों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी के चलते गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं हो
पा रहा है। कानपुर विकास समिति ऐसे कोटा दुकानदारों को चिन्हित कर एक सूची
बना कर जिलाधिकारी को अवगत कराने का काम करेगी।
अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला पूर्ति अधिकारियों को निदेशित किया गया है कि राशनकार्ड धारकों को हर माह राशन उपलब्ध कराया जाये। लेकिन कोटेदारो की जमाखोरी एवं कालाबाजारी के चलते गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कानपुर विकास समिति ऐसे कोटा दुकानदारों को चिन्हित कर एक सूची बना कर जिलाधिकारी को अवगत कराने का काम करेगी। बैठक में मौजूद आत्मा नन्द महाराज जी ने कहा कि अगले सप्ताह में जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक मे मुख्य रूप से नरेश शर्मा, प्रचार प्रमुख शिवम शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजेश कश्यप, महासचिव सूरज कुमार आदि पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें