पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेस में कानपुर बना चैंपियन
कानपुर 21 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की 20वीं यूपी स्टेट सबजूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप आज सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कानपुर पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेस में ओवरऑल प्रथम रहा, जबकि हापुड़ दूसरे स्थान पर रहा।
सचिव सौरभ गौड़ ने बताया कि पुरुष टीम चैंपियनशिप अनइक्यूपड वर्ग में बुंदेल शहर में प्रथम, हापुड द्वितीय व कानपुर तृतीय रहा। जबकि महिला टीम चैंपियनशिप में कानपुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय व हापुड़ तृतीय रहा। ब्रेंचप्रेस अनइक्यूपड वर्ग स्ट्रोंग पुरुष में लखनऊ के मनीष प्रथम, मनोज द्वितीय व बुलंदशहर के अभिषेक तृतीय रहे। स्ट्रोंग वूमेंस वर्ग में लखनऊ की वंदना प्रथम, मेरठ की हरितिका द्वितीय व कानपुर की पारुल तृतीय रही। इक्यूपड वूमेंन पावरलिफ्टिंग टीम चैंपियनशिप में कानपुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय व हापुड़ तृतीय रहा। इक्यूपड पुरूष चैंपियनशिप में हापुड़ प्रथम व कानपुर द्वितीय रहा।
ब्रेंचप्रेस पुरूष चैंपियनशिप इक्यूपड वर्ग में हापुड़ प्रथम रहा। महिला ब्रेंचप्रेस इक्यूपड चैंपियनशिप में कानपुर प्रथम रहा। ब्रेंचप्रेस स्ट्रोंग वर्ग में कानपुर की खुशी प्रथम व कानपुर की वाई त्रिपाठी द्वितीय रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अरूण पाठक, आरती कटियार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, लकी जैन, यूपी सचिव राहुल शुक्ला, राजेश शुक्ला, उमेश शुक्ला के एस चौहान, राजेश, धीरज कुमार, अमित बाचपेई आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें