Breaking News

दुर्गा लॉन में होगा सुपर माॅम एवं किड्स माडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर 02 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). गोल्डन थ्रेड्स इन्टरटेनमेंट एवं क्रेजी डांस एकेडमी की मोनिका सिंह व कंचन सिंह ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि सुपर माॅम आफ द ईयर सीजन 2 एवं किड्स माडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 मई को दुर्गा लाॅन केशवपुरम, कल्यानपुर में किया जा रहा है।



बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की प्रतिभाओं को मंच तक लाना एवं उनका आत्मविश्वास बढाना है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली, बरेली, लखनऊ से प्रतिभागी आ रहे हैं। माॅडल्स को ग्रूमिंग क्लासेज कोरियोग्राफर शान खान द्वारा दी जायेगी, साथ ही मिसेज इंडिया नेहा चौहान, रीना सिंह, अनीता सिंह, फैशन डिजाइनर अंजू तिवारी एवं संध्या वर्मा मौजूद रहेंगी।




कोई टिप्पणी नहीं