Breaking News

माती मुख्यालय के मात्र 100 मीटर दूर हुआ कत्‍ल, मचा कोहराम

कानपुर 26 जून 2019 (अनुज तिवारी). माती मुख्‍यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बीती रात अज्ञात हत्‍यारों ने एक युवक की गला रेत कर हत्‍या कर दी। हाई सिक्‍योरिटी एरिया में इस प्रकार हत्‍या होने से इलाके में भय का माहौल है और जनता पुलिस की कार्यकुशलता पर सवालिया निशान लगा रही है।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिवनारायण उर्फ गुड्डू उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र श्रीराम प्रजापति अपने परिवार के साथ माती मुख्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर निजी मकान में रहता था। बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार शिवनारायण की पत्नी सोनी बच्‍चों के साथ अपने मायके गई हुई थी। शिव नारायण की मां राजेश्‍वरी अपने कमरे में कूलर चला कर सो रही थी। रात के समय छत से जीने के रास्ते से हत्यारों ने आकर कर शिवनारायण का गला रेत दिया और फरार हो गये। घटना के 100 मीटर की दूरी पर कई आला अधिकारियों के आवास हैं और यहां सुरक्षा की उम्‍दा व्‍यवस्‍था होने का दावा प्रशासन द्वारा किया जाता है। परन्‍तु अपराधियों के हौसले इतने बढ़ रहे हैं कि पब्लिक का जीना दुश्‍वार हो गया है। पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों पे हलका पड़ता जा रहा है। पुलिस ने शव को  पोस्‍टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं