महिलाओं के मामले में संवेदनशीलता बरतें अधिकारी - पूनम कपूर
कानपुर 19 जून 2019 (पप्पू यादव). सूबे में महिलाओं से बढ़ती छेड़छाड़, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ लगातार हो रही रेप की घटनाओं पर राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने आज सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान पूनम कपूर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने को कहा।
राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने मीडिया को बताया कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ आज पूरे देश में रेप हो रहे हैं जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे अपराधियों को 6 महीने के अंदर फांसी हो। उन्होंने यह भी कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में होर्डिंग बैनर लगाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया जाएगा और हमारे व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी लड़की / महिला शिकायत दर्ज करवा सकती है। इस मौके पर एस.पी साउथ रवीना त्यागी समेत अनेक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें