नौरैया खेड़ा के लोगों के लिये मुसीबत बनी टूटी पुलिया
कानपुर 10 जून 2019 (गुड्डू सिंह). दादा नगर नौरैया खेड़ा क्षेत्र में कई सालों से एक गम्भीर समस्या कायम है जिससे क्षेत्रीय लोग बहुत परेशान हैं। यह समस्या है लोअर गंगा कैनाल की टूटी पुलिया। नौरैया खेड़ा से होकर गुजरनेे वाली इस नहर पर बनी पुलिया बीते कई सालों से टूटी पड़ी हुई है, पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत तमाम अधिकारियों से की पर कोई सुनवाई नहीं हुयी।
टूटी पुलिया के कारण यहां पर बहुत सारा मलबा और मरे जानवर पड़े हुए हैं, जिनकी बदबू से गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। पीछे नहर से जो भी कचड़ा या मरा जानवर बह कर आता है वह उसी टूटी पुलिया पर फंस जाता है, उसी के कारण गांव के लोगों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। यहां गंदगी के चलते कई बच्चे बीमार हुये पडे हैं। शिकायत करने के बावजूद भी उस टूटी पुलिया की अभी तक ना तो मरम्मत हो पाई है और ना ही नहर का कचरा साफ हो पाया है। कई बार अधिकारी जांच करके जा चुके हैं पर अभी तक उसका कोई समाधान नहीं निकाला है। उस टूटी पुलिया से कोई भी गुजरता है तो अपना मुंह ढक कर गुजरता है क्योंकि वहां से गुजरने पर इतनी बदबू आती है कि सांस घुट जाये। लेकिन मजबूरी बहुत कुछ करा देती है और मजबूरी में ही गांव के लोग वहां से निकलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें