Breaking News

बाबागंज में धड़ल्‍ले से जारी है नशीली दवाओं का कारोबार

प्रतापगढ 11 जून 2019 (जितेन्‍द्र तिवारी). संग्रामगढ़ बाबागंज के क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। नशीली दवायें यहां के कई मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। स्पास्मो प्राॅक्सीवियान कैप्सूल जो पेट दर्द से संबंधित है, लेकिन लोग इसका उपयोग अधिक मात्रा में नशे के रूप में करते हैं यहां बगैर किसी डॉक्टर के पर्चे के उपलब्‍ध है।



यह कैप्सूल नशे के लिये लोग खुलेआम इस्‍तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि इस कैप्सूल का रेट मेडिकल स्टोर संचालक मनमाने तरीके से लेते हैं। यह कैप्सूल प्रतिबंध के बावजूद बाबागंज में अधिक मात्रा में खुलेआम बिक रहा है। यहां लोगों को प्रशासन का कोई डर नहीं बचा है। 


कोई टिप्पणी नहीं