Breaking News

संकल्प सेवा समिति ने कराया रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर 14 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प सेवा समिति के सौजन्य से एन एस टी आई कैम्पस में मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के द्वारा 12वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया और इंस्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एन एस टी आई के डायरेक्टर आर आर मननेवार जी उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस समय कानपुर मे ब्लड और प्लेटलेट की बहुत ही ज्यादा समस्या है। ब्लड न होने की वजह से सरकारी हॉस्पिटल में सर्जरी तक रुकी हुई है। इसी समस्या को देखते हुए संस्था के द्वारा समय समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे जरूरत मन्दो को ब्लड मिल सके। अभी 5 दिन पहले भी संकल्प सेवा समिति के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे 71 लोगो ने रक्तदान किया था। अगर किसी को कभी ब्लड की जरूरत हो तो संस्था के सदस्य से संपर्क करे ब्लड उपलब्ध करा दिया जायेगा। संस्था के द्वारा अभी तक 727 लोगो को ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है। आज के रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने रक्तदान किया। 


आज के शिविर में जैद हसन, नेहा, दुर्गेश्वरी, रवि सिंह चौहान, निश्छल पटेल आदि लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में संस्था के संतोष सिंह चौहान, अशोक मिश्रा, विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, हिमांशू सिंह, विमल सेंगर, अनूप श्रीवास्तव, राज कुमार मिश्रा, अमन तिवारी, आकांक्षा तिवारी, वर्षा सचान, एन एस टी आई डायरेक्टर आर आर मननेवार, डॉ अमित श्रीवास्तव, विनोद कुमार शर्मा, मनीष ध्यानी, मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं