ट्रेन की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत
कानपुर 14 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर इलाके में झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से हेडफोन लगाये किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन के बगल में बनी कच्ची बस्ती में रहने वाला दबौली वेस्ट निवासी अजय (15) पुत्र राम आसरे शुक्रवार को दोपहर लगभग 02:30 बजे गुजैनी मार्केट से अपने लिये कपड़े खरीद कर घर वापस जा रहा था। जोकि अपने कान में हेडफोन लगाये हुये रेलवे लाइन पार कर रहा था जिस दौरान अचानक ट्रेन आ गयी और किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक अजय के घर के बगल में ही रहने वाली चेचेरी बहन रानी की 16 जून को बरात आनी थी जिसके लिये अजय अपने लिये कपड़े खरीदने गया था। घर वापस आते वक्त अजय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें