सरकारी अस्पतालों मे डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
कानपुर 18 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई हिंसक घटना निर्मम हत्या के विरोध में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया और डॉक्टरों का समर्थन किया।
शहर के सरकारी अस्पताल केपीएम अस्पताल, यूएचएम अस्पताल, हैलट में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर पश्चिम बंगाल में हुई घटना का विरोध जताया। डॉक्टरों ने कहा कि यह आए दिन की घटना हो चुकी है। हर शहर में कहीं ना कहीं किसी ना किसी घटना में डॉक्टरों के साथ मारपीट होना आम बात हो गई है और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है ऐसी घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लगता है। प्रशासन क्यों नहीं ठोस कार्यवाही करता है जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो उसके लिए कोई ठोस कानून बनाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें