पालीथीन जलाने को लगाई आग हुयी बेकाबू

कानपुर 24 जून 2019. थाना गोविन्द नगर अन्‍तर्गत दादा नगर नरैया खेड़ा साइट नंबर 5 स्थित भवानी इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों ने आज अपनी ही फैक्ट्री के बाहर सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन व पन्नी के रैपर जलाए। उससे इतनी भीषण आग लग गई जिसके कारण बगल की फैक्ट्री में आग लगते बची। जब आग का उड़ता हुआ धुंआ देख कर मौके पर पत्रकार पहुंच गये तो फैक्ट्री मालिक एवं फैक्ट्री के कर्मचारी अपने आप को बचाने के चक्कर में आग बुझाने की कोशिश करने लगे। 
 
 
स्‍थानीय लोगों ने बताया कि पालीथीन को लेकर जारी प्रशासन की सख्‍ती के चलते फैक्‍ट्री के कर्मचारी पालीथीन जला कर नष्‍ट करना चाहते थे, पर वहां आग बेकाबू हो गयी। आग बुझाना तो अच्छी बात है लेकिन उनका उद्देश्‍य आग बुझाना नहीं सरकार से प्रतिबंधित पॉलिथीन को छुपाना था। मौके पर पीआरबी पहुंची तब तक आग बुझने के करीब थी।
 
 
 
[कैमरामैन शुभम सिंह के साथ संवाददाता गुड्डू सिंह की रिपोर्ट]

कोई टिप्पणी नहीं