मंडलायुक्त ने बिरहाना रोड, घंटाघर व नवीन मार्केट का किया औचक निरीक्षण
कानपुर 25 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने सोमवार की शाम बिरहाना रोड, घंटाघर, नवीन मार्केट आदि स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने नवीन मार्केट में पाया कि दुकानों के बाहर अनाधिकृत रूप से चाट के ठेले और दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग की गई है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चाट के ठेलों को तत्काल मार्केट के बाहर करने तथा गाड़ियों को पार्किंग में पार्क कराने जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बाबा बिरयानी की दुकान को अनाधिकृत रूप से बाहर सामान लगाए जाने पर एक दिन का समय देते हुए कहा है कि तत्काल दुकान के अंदर सामान रखें अन्यथा इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत घंटाघर चौराहे का निरीक्षण किया तथा चौराहे पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नवीन मार्केट पर विशेष रूप से दुकानदारों को अपना सामान दुकानों के अंदर रखने के संबंध में निर्देशित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें