डांस वर्कशाप में कानपुर की प्रतिभाओं का किया उत्साहवर्धन
कानपुर 28 जून 2019 (पप्पू यादव). कहते है के प्रतिभाओं की कोई जगह नहीं होती, जहां खोजो वहीं मिल जाती हैं। जिस प्रकार कीचड़ में कमल खिलता है उसी प्रकार प्रतिभा भी कहीं भी जन्म ले लेती है, बस जरूरत है उसे खोजने की। आज इसका प्रत्यक्ष उदाहरण डांस की वर्कशाप में देखने को मिला।
एंजल स्टार म्यूजिक हब तथा रुद्राक्ष इंटरटेंमेंट एंड प्रोक्शन हाउस के सौजन्य से आज एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। बच्चों ने डांस की वर्कशाप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप में ज़ी टीवी के शो डांस इंडिया डांस - 5 के कंटेस्टेंट मिस्टर रोशन सिंह ने बच्चों को डांस के टिप्स दिये और दूरदर्शन आर्टिस्ट रत्ना शुक्ला ने बच्चों को कत्थक के गुर सिखाये। सभी बच्चों ने उनके द्वारा बताये गये टिप्स को समझा और वैसा ही करने की कोशिश भी की। संस्था के डायरेक्टर जय प्रकाश ने वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। डांस की वर्कशाप में मुख्य रूप से कोरियोग्राफी दीपक ठाकुर, अमिताभ, दीक्षा, मुकेश नवनीता श्रीवास्तव, राहुल, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें