Breaking News

समाजसेवी संस्‍था ने कार्डियोलॉजी में किया भोजन वितरण

कानपुर 03 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). हमेशा की तरह इस रविवार को भी संकल्प सेवा समिति के मिशन भोजन बैंक के द्वारा गरीबों को भोजन वितरित किया गया। संस्‍था के सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि आज कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में मरीज के साथ आये तीमारदारों को भी भोजन वितरित करके 85वां हफ्ता पूरा किया गया। आज पुनः संकल्प सेवा समिति की टीम ने अपने हाथों से भोजन तैयार करके कार्डियोलॉजी में जरूरतमन्दों को खाना वितरित किया। आज के भोजन बैंक में सन्तोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, सुबोध कटियार, हिमांशू चौहान, राज कुमार मिश्रा, शिवम कुमार, मनोज गुप्ता, अमित शर्मा, राजेश गुप्ता (सत्संग केंद्र), योगेश कुमार (आई एम ए ब्लड बैंक), रजनी कांत पांडेय, सर्वेश गुप्ता, आकांक्षा तिवारी, प्रीती शुक्ला, वर्षा सचान, शशि कुमार (परिवर्तन रोटी बैंक) आदि लोग शामिल हुए।




कोई टिप्पणी नहीं