जल्द हटेंगे नौरैयाखेड़ा के अवैध कब्जे, एसीएम ने किया निरीक्षण
कानपुर 15 जुलाई 2019. थाना गोविन्द नगर के अंतर्गत नौरैया खेड़ा क्षेत्र नहर टूटी पुलिया के पास में व्याप्त अवैध कब्जाें के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रशासनिक अमले ने रविवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया। ए.सी.एम फर्स्ट एवं गोविन्द नगर थाने की फोर्स ने अवैध कब्जे की सूचना पर इलाके का व्यापक निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यहां जमीन पर अवैध कब्जे करवाने में स्थानीय भूमाफिया रामू उर्फ कलेक्टर सिंह का प्रमुख रूप से योगदान है। यह व्यक्ति हजारों रुपए में सरकारी जमीन का सौदा कर रहा है। इस तरह यहां पर लगभग 50 से 60 मकान बने हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें