पुलिस के हत्थे चढा 15 हजार का इनामी
कानपुर 15 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रायपुरवा थाना प्रभारी ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के ऊपर नाबालिग बच्चों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कुछ ही दिन पूर्व चार्ज पर आए थाना प्रभारी रायपुरवा सत्यदेव शर्मा ने एक के बाद एक गुड वर्क कर अपनी सतर्कता का परिचय दिया है। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि 15 हजार का इनामी बबलू उर्फ रामकिशन कानपुर से कहीं बाहर भागने की फिराक में अनवरगंज स्टेशन की तरफ जा रहा है। थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने विलंब ना करते हुए थाने की एक टीम बना मौके पर घेराबंदी कर बबलू उर्फ रामकिशन पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता निवासी 27/240 आचार्य नगर को अनवरगंज स्टेशन के समीप धर दबोचा।
सूत्रों की माने तो अभियुक्त के ऊपर नाबालिग बच्चों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते अभियुक्त पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा, बीट प्रभारी दरोगा आकांक्षा गुप्ता, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार आदि शामिल थे।
सूत्रों की माने तो अभियुक्त के ऊपर नाबालिग बच्चों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते अभियुक्त पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा, बीट प्रभारी दरोगा आकांक्षा गुप्ता, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें