लूट के रुपये व नाजायज गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
कानपुर 30 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पुलिस ने रविवार को तीन युवकों को गांजा, लूटी हुई रकम व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भोला पार्वती स्कूल के पास पनकी मंदिर चौकी इन्चार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने शातिर अपराधी पारस (20) पुत्र छिद्दू चौहान निवासी 39 नुनियन पुरवा थाना पनकी को 1 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी तरफ 29 जून की रात में पनकी थाने में मुकदमा संख्या 246/19 धारा 394/506 भ0 द0 वि0 बनाम विशाल शर्मा (23) पुत्र राजू शर्मा निवासी रोडवेज कालोनी नवाबगंज एवं विजय सिंह (28) पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी जिला हरदोई, हाल पता शताब्दी नगर फेस 3 रतनपुर कालोनी थाना पनकी पंजीकृत हुआ था। पनकी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, व उप निरीक्षक राहुल शुक्ला ने मय टीम के साथ 24 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्तों को 3500 लूटे हुये रुपये व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग प्रायः लोगों से रुपये पैसे व मोबाइल आदि छीनते है व छीने हुये रुपये से जीवन यापन करते हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें