Breaking News

कल्‍यानपुर में दबंगों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलि‍यां

कानपुर 23 जुलाई 2019 (सूरज वर्मा). कानपुर पुलिस ने बीते दिनों करीब 73 अपराधियों को एन्‍काउन्‍टर के दौरान पैर में गोली मारी, पर दबंग हैं कि डरने के बजाये और जबर होते जा रहे हैं। ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दारू के पैसे न देने पर थाने के समीप ही अपराधियों ने एक युवक के घर पर ताबड़तोड़ बम फेंके और गोलियों की बौछार कर दी।



सूत्रों की माने तो बेखौफ दबंगों  ने  पीड़‍ित के घर  में जबरन घुसकर  बम व गोली चलायी और गृहस्‍वामिनी को धमकाया। आरोप है कि हाल ही में जेल से छूट कर आये अभिषेक ठाकुर, रिषभ ठाकुर और चिनी आदि‍ ने अपने दर्जनों साथियों के साथ विशाल दिवेदी नामक युवक के घर में बम और गोली चलायी जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल व्‍याप्‍त है। सभी अपराधी  पुलिस के आने से पहले फरार हो गये। इलाकाई लोगों की माने तो  इन दबंगों पर लूट समेत कई अन्‍य मामले दर्ज हैं। पीड़ि‍त युवक विशाल ने बताया कि उक्‍त दबंग उससे दारू पीने के पैसे मांग रहे थे, नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्‍य से दबंगों ने बमबाजी व फायरिंग की है। कल्याणपुर पुलिस गोली या बम चलाये जाने से साफ इन्‍कार कर रही है। एसएचओ  कल्‍यानपुर  ने फोन पर घटना को मामूली मारपीट बताया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।





कोई टिप्पणी नहीं