पत्रकार संगठन AIRA को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र
कानपुर 12 जुलाई 2019. भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन All Indian Reporters Association (आईरा) को आज जर्नलिस्ट और अन्य मीडिया कर्मियों के वेलफेयर के लिये कार्य करने में
वर्ड क्लास क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम हेतु ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही आईरा संस्था अब
इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने वाली भारत की सर्वप्रथम पत्रकार संस्था बन गयी है।
आईरा के चेयरमैन डा. तारिक ज़की एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने आज सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि मात्र 5 वर्ष में आईरा ने जो सफलता के झण्डे गाडे हैं वो अतुलनीय है। इस सफलता के लिये आईरा के सभी सदस्यों की मेहनत, लगन और आपसी प्रेम को ही श्रेय दिया जाना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें