Breaking News

समाधान दिवस - DM एवं SSP ने किया कल्यानपुर तथा पनकी थाने का निरीक्षण


कानपुर 20 जुलाई 2019 (अनुज तिवारी). जिलाधिकारी तथा एसएसपी अनन्त देव ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कहा की सभी थानों में टॉप 10 अपराधियों की फोटोयुक्त सूची लगाई जाये भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जाये, सरकारी भूमि व दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले आदतन कब्जेदारों के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा जिला बदर करते हुए तत्काल कार्यवाही की जाये एवं थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से मित्रता का व्यवहार करें।


आपको बता दें कि जिले में माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है। इसी के चलते शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी और जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत पनकी थाने पहुंचे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि राजस्व के जो भी मामले प्रकाश में आएंगे उनको तत्काल निस्तारित किया जाएगा। भू माफियाओं का नाम भी अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समाधान दिवस पर आए लगभग 6 मामलों में प्रभारी निरीक्षक को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए हैं। कई भू माफियाओं पर तुरंत कार्रवाई करने और जेल भेजने के आदेश भी दिए हैं।






कोई टिप्पणी नहीं