GRP ने पकड़े 3 शातिर लुटेरे, 2.5 लाख का माल बरामद
कानपुर 19 जुलाई 2019 (पप्पू यादव). ट्रेनों में चोरी व लूट रोकने के उद्देश्य से चोरों व लुटेरों के विरुद्ध उच्चाधिकारीगण के निर्देष के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक जी.आर.पी कानपुर सेन्ट्रल की टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी व लूट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में लकी शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा नि० गुतहों थाना रुरा कानपुर देहात, अनुराग पान्डेय पुत्र श्यामशरण पाण्डेय नि० किशनपुर थाना रुरा कानपुर देहात, रवि कुमार कान्ती पुत्र राम प्रसाद कान्ती नि० गुड़मंडी थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर शामिल हैं। उनके कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन, एक अदद सोने की चेन, एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद अंगूठी, कान की बाली, कान का झाला एक जोड़ी, चांदी की पायल एक जोड़ी, एक ट्राली बैग बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमती करीब 250,000/-रुपये है। इसके अतिरिक्त उनके कब्जे से 350 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है।
GRP इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि अभियुक्तगण पूर्व में भी कानपुर सेन्ट्रल, इटावा तथा रुरा से जेल जा चुके हैं। ये जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा करते थे तथा इसी दौरान चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आज भी ये इसी फिराक में थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर पकड़े गये ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें