Breaking News

मर गई गायें, बिजली फेल, केस्‍कोकर्मी करते खेल

कानपुर 29 जुलाई 2019 (गुड्डू सिंह). गोविन्द नगर थानाक्षेत्र के दादानगर साइट 1 नौरैयाखेड़ा गाँव के पास ट्रान्सफार्मर में करंट आने से बीते माह वहां 2 गायों की मृत्यु हो गई थी। स्‍थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई परन्‍तु केस्‍को कर्मचारि‍यों की लापरवाही के चलते आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी और वहां अभी भी करन्‍ट आ रहा है। इससे स्‍थानीय निवासियों के साथ साथ पालतू पशुओं को करन्‍ट लगने का खतरा लगातार बना हुआ है।
 
 
जानकारी के अनुसार स्‍थानीय निवासियों ने दादानगर एसडीओ को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर एसडीओ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था। पर एक माह बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। दादानगर केस्‍को कर्मचारी मामले को फजलगंज टरका देते हैं और फजलगंज वाले दादानगर का मामला बता कर अपना पल्‍ला झाड़ लेते हैं। इस सबके बीच आम आदमी चकरघिन्‍नी बना हुआ घूम रहा है।  थकहार कर अब पीडित राम औतार, सुरेश सिंह आदि ने केस्‍को कर्मियों के खिलाफ आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।




कोई टिप्पणी नहीं