Breaking News

इतना सजधज के रहोगी तो लड़के छेड़छाड़ करेंगे ही

कानपुर 23 जुलाई 2019. जहां एक तरफ कानपुर के एडीजी महोदय जगह जगह सुरक्षा हेतु महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं, लड़कियों को छेड़छाड़ जैसी समस्या को लेकर जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्‍हीं के मातहत पूरे अभियान में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला नजीराबाद थाने का है जहां एक नाबालिग लड़की अपने साथ हुयी छेड़छाड़ की तहरीर लेकर थाने पहुंची तो थाने में तैनात दीवान ने नाबालिग लड़की पर ही आरोप लगाते हुये उससे उल्टे सीधे सवाल करने चालू कर दिये. 



पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें नजीराबाद थाने में कार्यरत एक दीवान जी पीड़ि‍ता के पहनावे को लेकर अनावश्‍यक टिप्‍पणी करते साफ समझ में आते हैं। यदि थाने में महिलाओं के साथ पुलिसकर्मी इस प्रकार का व्‍यवहार करेंगे तो महिलायें पुलिस पर कैसे विश्वास करेंगी और कैसे अपनी समस्‍यायें पुलिस से शेयर करेंगी। एैसे पुलिसवालों के रहते एडीजी महोदय का पूरा अभियान व्‍यर्थ की कवायद के अलावा कुछ नहीं रह जाता है। 

वीडियो देंखे और खुद तय करें कि क्‍या पुलिसकर्मी का ये व्‍यवहार उचित है -  


कोई टिप्पणी नहीं