नहर में मिला युवती का अर्द्ध नग्न शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
कानपुर 08 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). सोमवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भाग में आने वाली नहर के हिस्से में पानी में उतराता हुआ महिला का अर्द्ध नग्न शव राहगीरों को दिखाई दिया तो हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना कल्याणपुर मौके पर मय फोर्स के पहुंचे, वहां महिला का शव कल्याणपुर की आवास विकास नहर के लोहे के पुल में फंसा हुआ था उसे निकलवाया गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार का कहना है कि शव लगभग 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है तथा उसकी उम्र तीस वर्ष के करीब होगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो पायेगी। शव की शिनाख्त के प्रयास किऐ जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महिला का अर्द्ध नग्न शव बरामद होने पर क्षेत्रीय जनता महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या होने का शक जता रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें