बर्रा में दिनदहाड़े हुयी महिला की निर्मम हत्या
कानपुर 19 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). गुरुवार को बर्रा के आंबेडकर नगर पानी की टंकी के पास लोडर चालक संतोष कुशवाहा की 30 वर्षीय पत्नी अंशु की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। पड़ोसी रेनू जब घर के अंदर पहुंची तो खून से लथपथ उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। रेनू ने मोहल्ले वालों को सूचना दी। जिसके बाद फोन पर पति व पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना पर एसपी साउथ रवीना त्यागी, सीओ गोविन्द नगर चक्रेश मिश्र फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। क्षेत्रीय लोगों ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जता रही हैं। वही दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्रीय लोग सहमें हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एस.पी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें