कल्याणपुर चौराहा समिति का हुआ गठन
कानपुर 08 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार एवं कल्याणपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय ने कल्याणपुर चौराहा समिति का गठन किया तथा कल्याणपुर चौराहे पर नामित ग्यारह सदस्यों को शपथ दिलाई।
सभी नामित सदस्यों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम इस चौराहे को साफ़ और स्वच्छ रखेंगे। किसी को अतिक्रमण न करने देंगे, न ही खुद करेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देंगे। शपथ ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप पाण्डेय, मनोज कलवानी, लकी वर्मा, टीटू भाटिया, रमन दिवेदी, राज राठौर, पवन चौरसिया, सौरभ मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, अजय गुप्ता, सौरभ विश्नोई, मयंक मिश्रा, पिंटू सिंह, शिवम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें