Breaking News

कांस्‍टेबल का बेटा हूं, बड़ा बवाली नेता हूं


कानपुर 22 अगस्‍त 2019 (सूरज वर्मा). योगी सरकार चाहे जितने भी जतन कर ले पर कानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला कानपुर के हरबंस मोहाल थाने का है, यहाँ के स्‍थानीय नागरिकों का आरोप है कि एक सिपाही का दबंग बेटा राकी और एक अन्‍य सिपाही का भाई बउवा अपने 30 से 40 दोस्तों के साथ आये दिन कानपुर के घण्टाघर पर बवाल एवं मारपीट करते रहते हैं। मना करने पर हंगामा करते हैं और अकसर पुलिस से भिड़ जाते हैं, पुलिस यहां अमूमन बैकफुट पर रहती है । 



ऐसा ही मामला आज पुन: हरबंस मोहाल थाना अंतर्गत घण्टाघर पर देखने को मिला जहां मामूली विवाद में उक्‍त आरोपियों ने अपने साथियों के साथ जम कर बवाल काटा, फायरिंग की और थाने में पथराव तक कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिसकर्मियों ने लाठी पटक कर भीड़ को तितर बितर किया। सूचना मिलने पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुँच गया। जानकारी मिली है कि अनुसार दो बवालियों को हिरासत में लिया गया है । सूत्रों के अनुसार थाना हरबंस मोहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पहचान करके सभी की धर पकड़ में जुट गई है.      




कोई टिप्पणी नहीं