Breaking News

लड़की को बेचने ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

कानपुर 26 अगस्‍त 2019 (पप्‍पू यादव). सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर 12988 अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से जी.आर.पी स्काउट के सिपाहि‍यों ने आज दो बांग्लादेशी युवकों और एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की पकड़े गये युवक अपने साथ की लड़की को बेचने अजमेर जा रहे थे। पकड़े गये युवकों के पास से 5 मोबाइल व एक पासपोर्ट बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस पकड़े गये युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है। 


जानकारी के अनुसार पकड़े गये युवकों के नाम रज्जाक एवं फैजान हैं। दोनों युवक बांग्लादेश के रहने वाले हैं और मानव तस्‍करी के धंधे में लिप्‍त हैं। पुलिस का कहना है की पकड़े गये युवक अपने साथ की लड़की को कल्‍कत्‍ता से लाये थे और बेचने के लिये अजमेर जा रहे थे। पकड़े गये युवकों के पास से 5 मोबाइल व एक पासपोर्ट बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस पकड़े गये युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है। 



कोई टिप्पणी नहीं