Breaking News

आईरा बिहार ने मनाई 'एक शाम शहीदों के नाम'



पटना 17 अगस्त 2019. शुक्रवार को आईरा बिहार ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न ज़िलों से आये शहीद के परिजनों को सम्मानित किया।



जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में नेपाल और मुंगेर के महिला कलाकारों द्वारा देश भक्ति के गीतों की भावनात्मक प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि कटिहार एस.पी विकास कुमार ने दो घंटे तक उपस्थित होकर समय दिया और कार्यक्रम को देख आईरा को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं