Breaking News

पनकी में चार दिन से लापता युवती का शव मिला


कानपुर 02 अगस्त 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी).  पनकी थाना क्षेत्र के बी ब्लाक में आज सुबह बंद प्लाट के अंदर कई दिन से लापता युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस और फारेंसिक टीम ने छानबीन कर सबूत इकट्ठे किये। कल्याणपुर सीओ अजय कुमार पटेल ने बताया कि बंद पड़े प्लाट के अंदर युवती का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।



पनकी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी ऊषा का शव बी ब्लाक स्थिति एक बंद पड़े प्लाट में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बदबू आने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से प्लाट की बाउंड्री को तुड़वा कर शव को बाहर निकाला गया। फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर सबूत इकट्ठे किये। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही मृतक युवती के भाई जितेंद्र ने बताया कि ऊषा पैर से विकलांग थी और शरीर से दुखी रहती थी। पिछले कई दिनों से गायब थी जिसकी सूचना हमने थाने में की थी। मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार पटेल ने बताया कि युवती का शव बंद पड़े प्लाट के अंदर झाड़ियों में पडा मिला। जिसको निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं