Breaking News

अनैतिक कार्यो में आईरा से मदद की उम्‍मीद न करें

कानपुर 10 अगस्‍त 2019 (महेश प्रताप सिंह). आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक आज संस्‍था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि पत्रकार हितों के संरक्षण हेतु गठित संगठन आईरा पत्रकार उत्‍पीड़न के मामलों में सभी सम्‍भव मदद करने को तैयार है पर संस्‍था सदस्‍यों के अनैतिक कार्यो में उनकी मदद नहीं करेगी। 



बैठक में आईरा के राष्ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता, प्रदेश संयुक्‍त सचिव विकास अवस्‍थी एवं संजय शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्‍मद नदीम आदि वक्‍ताओं ने आईरा की निरन्‍तर प्रगति के लिये भविष्‍य की कार्ययोजना बताई और उस पर अमल करने की रूपरेखा भी बताई। आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने बताया कि आईरा संगठन पत्रकार हितों के लिये संघर्ष करने वाला भारत का प्रमुख पत्रकार संगठन है। ये गुण्‍डों का दल नहीं है और हमने अपने सदस्‍यों को डग्‍गा दिलवाने या उनके अवैध वसूली के मामलों में पैरवी करने का ठेका नहीं लिया है। हम किसी भी गलत काम को सत्‍यापित नहीं करते, न ही किसी सदस्‍य के अनैतिक कार्यो में उसका साथ देते हैं। 


आईरा सदस्‍यों के आपसी मसलों एवं उन पर लगे आरोपों की जांच हेतु स्‍थाई जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें डा. विपिन शुक्‍ला, गोपाल गुप्‍ता, गिरीश शुक्‍ला (शीलू) एवं अजय श्रीवास्‍तव शामिल हैं। यह समिति सर्वाधिकार सम्‍पन्‍न होगी और दोषी सदस्‍यों को उचित दण्‍ड देने की अनुशंसा करेगी जिसे राष्‍ट्रीय कोर कमेटी लागू करवायेगी। बैठक में आईरा सदस्‍य और पोल खोल न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक नूरुल अनवर को पोल खोल न्‍यूज के एक वर्ष पूरे होने पर पूरी आईरा टीम की तरफ से शुभकामनायें दी गईं।


बैठक में प्रमुख रूप से पप्पू यादव, मोहम्मद इरफान सिद्दीकी, एस.पी विनायक, मयंक सैनी, जकी साबरी, विरेंद्र कुमार शर्मा, सूरज कश्यप, लक्ष्मी शंकर यादव, रणवीर यादव, अंजली सिंह, वसीम अंसारी, शिवकांत सैनी, दिग्विजय सिंह, अमित कश्यप, आशु खान, शादाब, नूरुल अनवार, अश्वनी कुमार, चांद खान, जावेद आलम, नदीम नूर, मुख्तार आलम, अविनाश श्रीवास्तव, राहुल कुमार दीक्षित, विकास श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, संजय शर्मा, गुड्डू सिंह, अनुज तिवारी, आशीष त्रिपाठी, सुनील चतुर्वेदी, वीरेंद्र त्रिपाठी, शिव किशोर शुक्ला, पूनम शुक्ला, टीकम सिंह चौहान, नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शोभित पांडे, गौरव प्रजापति, पियूष शर्मा, अभिषेक सिंह यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, राजू तिवारी, पंकज केसरवानी, कालीचरण दीक्षित, लाखन सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, मंगल सिंह, अजय त्रिपाठी, गिरीश शुक्ला, सूरज वर्मा, दीपक पाठक, नावेद अख्‍तर, नजर्मुरहमान, सागर गुप्‍ता, सत्‍या, अरूण जोशी, अब्‍दुल बारिक, जियाउद्दीन अशरफ, मोहम्‍मद आसिफ, सुशील निगम, प्रमोद कुमार, आयुष मिश्रा, शरद शर्मा, राजू सचान आदि पत्रकार बन्‍धु मौजूद रहे। 






कोई टिप्पणी नहीं