Breaking News

टॉप टेन अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार

कानपुर 17 अगस्त 2019 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर शातिर लुटेर हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 12 बोर का देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार सचेंडी एसओ शेष नारायण पांडे को शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर लुटेरा हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन अपराधी विनय कश्यप पुत्र सज्जन कश्यप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कस्बा स्थित लंका रोड पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही एसओ ने चौकी प्रभारी भवन सिंह मौर्य को आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा। आरोपी विनय पुलिस देखकर भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर विनय को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर विनय के कब्जे से 12 बोर का देसी तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




कोई टिप्पणी नहीं