पनकी में डंपर की टक्कर से अधेड़ की मौत
कानपुर 24 अगस्त 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात डंपर की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे रतनपुर निवासी सुरेश त्रिपाठी (45) जो प्राइवेट नौकरी करते थे। घर आते समय रतनपुर शताब्दी रोड पर डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया परिवार में कुल 6 सदस्यों में सुरेश त्रिपाठी ही अकेले कमाने वाले थे। उनकी मृत्यु की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही सूचना पर पहुंची पुलिस व उच्च अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें