Breaking News

छेड़खानी रोकने सादी वर्दी में बाइक से निकले स्‍वयं एसपी

कानपुर 26 अगस्‍त 2019 (सूरज वर्मा). शहर में बढ रही छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिये एसपी वेस्‍ट आज स्‍वयं सादी वर्दी में बाइक से निकले और कई स्‍थानों पर शोहदों को सबक सिखाया। एसपी जब बाईक से निकले तो पुलिस वाले अपने साहब को ही नहीं पहचान पाये। एक सिपाही ने एस.पी को अनावश्‍यक रौब झाड़ा तो एस.पी ने उसको ठीक से टाइट कर दिया।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शहर में महिलाओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिए आज कानपुर के एस.पी संजीव सुमन खुद सादी पैंट-शर्ट पहन कर बाइक से सड़क पर उतरे और शहर के कई स्‍थानों पर जाकर निरीक्षण किया। एस.पी ने क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जर्नादन दुबे को लापरवाही बरतने के लिये लताड़ा और कहा कि सही से कम करिये वर्ना आपके खिलाफ कार्यवाही होते देर नहीं लगेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं