फोन पुलिस का कर लिया चोरी, चोर की देखो सीनाजोरी
कानपुर 06 अगस्त 2019 (सूरज वर्मा). जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस वालों के घर भी महफूज नहीं रहे। चोर बेखौफ चोरी कर रहे हैं बगैर इस डर के कि घर किसी पुलिस वाले का है या आम आदमी का। ताजा मामला काकादेव थानाक्षेत्र का है। यहां कार्यरत एक पुलिसकर्मी बीती रात अपनी ड्यूटी खत्म कर के जब सुबह कमरे पर सोने गया तो अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर उसका फोन चुरा ले गये।
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है। आगरा के रहने वाले विकास कुमार काकादेव थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। विकास कुमार बीती रात अपनी ड्यूटी खत्म कर के जब आज सुबह कमरे पर सोने गये तो अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर उसका फोन चुरा ले गये। इस बारे में पूछने पर काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि उनको मामले की कोई जानकारी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें