Breaking News

ट्रेन से लापता युवक का अब तक सुराग नहीं

कानपुर 08 अगस्त 2019 (महेश प्रताप सिंह). जयपुर से अपने घर जौनपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठा एक युवक रास्ते से ही लापता हो गया। आज एक सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लापता युवक के परिजन आज कानपुर जीआरपी पहुंचे पर वहां से भी उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा।


जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ का रहने वाला 22 वर्षीय युवक कैलाश 28 जुलाई को जयपुर से अपने घर जाने के लिए मरुधर एक्सप्रेस एस-3 में 64 नंबर पर बैठा था। लेकिन वह रास्ते में ही लापता हो गया और आज तक घर नहीं पहुंचा। परिजन जहर खुरानी या किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और जगह-जगह भटक कर पुलिस से सहायता मांग रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं