किदवई नगर में व्याप्त है चोरों का आतंक
कानपुर 26 अगस्त 2019.
किदवई नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक व्याप्त है। ताजा मामला रविवार को सामने आया जब साइट न. 2 किदवई नगर से शातिर चोरों ने बाइक चुरा ली। घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
हो गयी।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि किदवई नगर पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। साइट नम्बर 2 कालोनी निवासी ललित मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी होण्डा शाइन मोटरसायकिल उनके घर के बाहर खड़ी थी जिसको कि 2 अज्ञात चोर उठा ले गये, घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
हो गयी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें