खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कानपुर 21 सितम्बर 2019. सचेंडी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज न्याय पंचायत स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कल्याणपुर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव एवं जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी और संकुल प्रभारी जय कुमार सिंह ने किया।
जानकारी के अनुसार प्राइमरी स्तर से 100 मी. दौड़ में नेहा व अंकुश, लम्बी कूद में हैदर व अर्शी प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर स्तर पर 100मी. दौड़ में रंगोली व नीशू एवं 200 मी.में नीशू,लम्बी कूद में अंजली व हर्ष,गोला फेंक में जहीर खान व अंजली तथा चक्का फेंक में मनीष व अंजली ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम आए हुए बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी और जिला व्यायाम शिक्षक ने बच्चों को मेडल दिए। न्याय पंचायत में प्रथम आये हुए बच्चे ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।इस मौके पर संकुल प्रभारी जय कुमार सिंह, अनामिका सिंह, रणजय, शालिनी सिंह, रत्नेश द्विवेदी, सचिन श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, ज़रियाब अहमद, जिला अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ के योगेंद्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें