Breaking News

22 दिन में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, फिर भी प्रदेश अपराधमुक्त ??

कानपुर 24 सितम्‍बर 2019. आप उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान कर के देखिए, बीजेपी सरकार हर रोज अपराधमुक्त प्रदेश का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई ये है कि बीते 22 दिनों में 12 गोलीकांड और 4 हत्याएं हो चुकी हैं। ये कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का, उन्‍होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एकबार फिर कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार को ट्वीट करके उपरोक्‍त बातें कहीं। 



प्रियंका ने ये भी कहा कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, क्योंकि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है। कांग्रेस महासचिव लगातार योगी सरकार के दावों की हवा निकालने में जुटी हैं, उन्‍होंने बीते दिनों पत्रकारों पर लगातार होती कार्रवाई के खिलाफ भी योगी सरकार को आड़े हाथों लिया था। प्रियंका गांधी ने लिखा कि पत्रकार केवल आंख पर पट्टी बांध कर वाह-वाही के लिए नहीं होते। उनका काम होता है जनता के मुद्दों पर खबरें बनाना और सरकार से जवाब लेना, लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार ऐसे पत्रकारों पर लगातार हमला बोल रही है। क्या बीजेपी को आम जनता के मुद्दों का डर सता रहा है ?

(महेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं