Breaking News

दबंगों ने किया नाबालिग छात्रा का अपहरण

कानपुर 09 सितम्‍बर 2019. महिला सुरक्षा का दावा करने वाली योगी सरकार की असलियत ये है कि बिटिया के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये एक मां पिछले 10 दिनों से थाने के चक्‍कर काट रही है पर सुनवाई के नाम पर पुलिस केवल सांत्‍वना दे रही है। मामला पनकी थानाक्षेत्र का है जहां स्‍कूल पढने गयी नाबालिग छात्रा को इलाके के दबंग अपहृत कर ले गये और उसकी मां थाने के चक्‍कर लगा कर हलाहंत हो चुकी है।


जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर में रहने वाली महिला का आरोप है कि इलाके के कुछ दबंगों ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है और अब फिरौती में 05 लाख रूपये मांग रहे हैं। महिला का ये भी कहना है कि वो पिछले 10 दिनों से लगातार थाने जा रही है पर वहां केवल सांत्‍वना मिलती है इन्‍साफ नहीं।

महिला ने बताया कि आज उनके पास उनकी लड़की का फोन आया था, जिसका फोन नम्‍बर और विवरण उन्‍होंने दरोगा को बताया था पर पुलिस कोई कार्यवाही करने के बजाये केवल पीडित को टरकाने का काम कर रही है। महिला के अनुसार दबंग उनकी पुत्री को दिल्‍ली ले गये हैं और फिरौती में 5 लाख मांग रहे हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं