पनकी पुलिस ने चोरों पे शिकंजा कसा, 6 शातिर धर दबोचे
कानपुर 04 सितंबर 2019 (वीरेंद्र शर्मा). पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह ने रात दिन एक कर के 6 शातिर चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उनके पास से 67 बोरी प्लास्टिक दाना, एक लैपटॉप एवं नगद रुपए बरामद भी हुए हैं. परन्तु गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा.
जानकारी के अनुसार सरगना को छोड़कर बाकी सभी साथियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ भी की जा रही है। यह अपराधी ताला बंद फैक्ट्री की रेकी करके मौका देखकर उसका ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. यह लोग लगातार छह-सात दिन से चोरी पर चोरी करते जा रहे थे लेकिन चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कठिन परिश्रम के द्वारा इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इलाके की जनता चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें