अपराधों को लेकर हुए सख्त हुए ADG, चलाया चेकिंग अभियान
कानपुर 23 सितंबर 2019. फजलगंज से लेकर विजय नगर तक आज एडीजी प्रेम प्रकाश ने पैदल मार्च किया। जिसमें उन्होंने शराब और मीट की दुकानों के लाइसेंस चेक किये और रोड पर लगी अवैध दुकानों को हटवाया।
इस चेकिंग के दौरान जब ADG महोदय से पूछा गया कि थानों में टॉपटेन अपराधियों की लिस्ट से कई मुख्य अपराधियों के नाम गायब हैं उसका क्या राज़ है, तो महोदय ने बताया कि जिन मुख्य अपराधियों के नाम लिस्ट से गायब हैं उन्होंने अब जुर्म करने बंद कर दिया है। लेकिन जो पुराने अपराधी अभी भी जुर्म कर रहे हैं उन अपराधियों के नाम टॉपटेन की लिस्ट में हैं। इस चेकिंग अभियान में एडीजी प्रेम प्रकाश, एसपी रवीना त्यागी, एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार, सीओ गीतांजलि सिंह, थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
(सूरज कश्यप की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें