Breaking News

शास्त्रीनगर में Bike सवार बदमाशों ने की चेन स्नेचिंग



कानपुर 25 सितंबर 2019. जिले में पुलिस के ताबड़तोड़ हॉफ एनकाउंटर के बावजूद बदमाश बेखौफ हैं। बुधवार शाम को बेखौफ बाइकर्स ने काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी के पास एक महिला की चेन लूट ली और फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार काकादेव  स्थित शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने हॉस्पिटल से घर लौट रही बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन सफलता नहीं मिली। शास्त्री नगर निवासी आशीष त्रिपाठी की माँ करुणा त्रिपाठी बुधवार शाम  शास्त्री नगर चौकी के पास से होकर हॉस्पिटल से घर जा रही थी, तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आए और उनकी चेन लूटकर विजयनगर की ओर भाग निकले। करुणा त्रिपाठी ने बताया कि दोनों नई उम्र के थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। 

सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज  रवि शंकर पाण्डे ने मकान और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखे पर लुटेरे नजर नहीं आए। एसओ काकादेव ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं