Breaking News

शहर में अज्ञात लाशें मिलने से फैली सनसनी



कानपुर 09 सितंबर 2019. जिले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिठूर में क्षेत्रीय लोगों ने बाउंड्री से एक युवक का शव लटका पाया जिसकी सूचना लोगों ने तत्‍काल पुलिस को दी। इस समय कानपुर शहर में अज्ञात लाशें तो इस तरह मिल रही है जैसे मानो किसी तालाब में मछलियां मिलती हैं। बीते 10 दिनों के अंदर लगभग 7 अज्ञात लाशें मिल चुकी हैं, जिसमें से 2 लाशों की शिनाख्त तो हो चुकी है पर 5 लाशों के बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। 



सूत्रों की माने तो लाशों की शिनाख्त तो दूर की बात है पुलिस मृत्यु का सही कारण तक नहीं जान पा रही है ।जिसके बाद एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कहां से आती हैं ये लाशें और इनकी मृत्यु कैसे होती है। इसी तरह का एक मामला सोमवार की सुबह मंधना से  गंगा बैराज  जाने वाले  मार्ग पर बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर हाइवे मोड पर एक खाली प्लाट की बाउंड्री से युवक को लटका पाया जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुट गई है ।


(सूरज कश्यप एवं वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं