Breaking News

बुढ़वा मंगल - पनकी रोड पर हुआ विशाल भंडारा


कानपुर 10 सितंबर 2019 (अनुज तिवारी). कल्यानपुर पनकी रोड पर पारस टेंट हाउस के सौजन्य से पत्रकार अजय निगम ने कन्याओं को भोग लगा कर श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण करवाया। पनकी धाम से दर्शन कर लौट रहे भक्तो ने कतार में लगकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।

बताते है  जेष्ठ मास में बड़ा मंगलवार को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। बजरंगी की कृपा दिलाने वाला ये पावन पर्व हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए बुढ़वा मंगल को बहुत खास माना जाता है।लोग रात से ही मंदिरों में दर्शन पाने के लिए कतार लगाकर बिना अन्न जल ग्रहण किए बाबा की एक झलक पाने के लिए व्याकुल रहते है। कुछ लोग मंदिरों और चौराहों पर भंडारे का आयोजन करते है ।

भक्तो के बीच पत्रकार अजय निगम व उनकी पत्नी अर्चना निगम ने पनकी रोड पर पारस टेंट हाउस दुकान के सामने भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह पटेल, विपिन सागर, रंजीत, उमेश निगम, सरवेश, संतोष, हरी, अशोक तिवारी आदि लोगो ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं