Breaking News

अपनी प्रतिभा के द्वारा समाज में बदलाव ला सकता है 'इंजीनियर'



कानपुर 16 सितंबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). नारायणा विद्यापीठ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट पनकी कानपुर में महान इंजीनियर, भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेशरैया की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंजीनीयर्स डे मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन कैलाश नारायण, सेक्रेटरी अमित नारायण, मैनेजिंग डायरेक्टर उदित नारायण, डायरेक्टर आकाश अवस्थी व ई सेल हेड अंशुमान सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन के साथ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे आईआईटी कानपुर के सिडबी इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट ऑफिसर रवि पांडे, पनकी थर्मल पावर स्टेशन के जनरल मैनेजर वीपी कटियार, एकेपी टेक्नोविजन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर आनंद पांडे ने बच्चों को इंजीनियर डे के महत्व को समझाया कैसे एक इंजीनियर अपनी प्रतिभा के द्वारा  समाज में बदलाव लाने का कार्य कर सकता है। कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र प्रोजेक्ट प्रदर्शनी रही जहां संस्थान के तमाम विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट/मॉडल को एक से बढकर  प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन एकेडमिक आशीष निगम, रजिस्ट्रार डॉ एस.के निगम, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं