Breaking News

Google Navlekha - सभी समाचार पत्र होंगे Online, वो भी फ्री

कानपुर 23 सितम्‍बर 2019. गूगल द्वारा रॉयल क्लिफ होटल में आज प्रोजेक्ट नवलेखा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन नोएडा से आयी गिरिजा मैडम ने किया। यह प्रोजेक्ट उन समाचार पत्रों के लिये है जो अभी तक ऑफ़लाईन न्यूज़ पेपर प्रकाशित कर रहे हैं। नवलेखा द्वारा उन सभी ऑफ़ लाईन समाचार पत्रों के लिये फ्री वेबसाइट बनायी जा रही है। जिसके माध्‍यम से पब्लिशर अपने कंटेंट को ऑनलाइन हजारों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 



आज की कार्यशाला में गिरिजा मैडम ने भी यह भी बताया कि वेबसाइट से आप एडसेंस के द्वारा ऑनलाइन एड प्राप्‍त करके रुपये भी कमा सकते हैं। कार्यशाला में सभी समाचार पत्रों के संपादकों को गूगल नवलेखा की तरफ से प्रमाणपत्र भी दिया गया। कार्यशाला में गूगल नवलेखा टीम से प्रशांत सिंह, वरुण शुक्ला, अशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं