उन्नाव - HP गैस प्लांट में लगी आग, तीन झुलसे
उन्नाव 12 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). उन्नाव में आज सुबह दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस रिफलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद आग लग गई। भयानक लपटों को देख दमकल की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची। सूचना पर डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार करीब 5 किलोमीटर एरिया के गांवों को तुरंत खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। कानपुर से भी दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। लखनऊ के बड़े अफसर पल-पल की घटना की खबर ले रहे हैं। कानपुर लखनऊ हाईवे पर पांच किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। कई ट्रेनें भी रोकी गई। जानकारी के अनुसार कानपुर से भी दमकल बुलाई गई है। प्लांट में लगी भीषण आग से तीन कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें