केंद्रीय मंत्री राम दास आठवले ने किया ग्रेपलिंग खिलाड़ियों का सम्मान
कानपुर 09 सितंबर 2019 (अनुज तिवारी).ग्रेपलिंग स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी अभय मिश्रा, स्नेहा पांडेय व सार्थक शुक्ला को केन्द्रीय समाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सर्किट हाउस में सम्मानित किया। खिलाड़ी प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सर्किट हाउस पहुंचे।
बताते चलें 12वीं राष्ट्रीय ग्रैप्पलिंग प्रतियोगिता जोकि रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी।जिसमें शहर के 4 खिलाड़ियों ने अभय मिश्रा (स्वर्ण - ब्रॉन्ज) सार्थक शुक्ला (रजत- ब्रॉन्ज) स्नेहा पांडे (स्वर्ण- रजत) रंजन लता (स्वर्ण) ने प्रतिभाग करते हुए 7 पदक झटके थे। मंत्री प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश शासन योगेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय कराया। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शहर के ग्रेपलिंग खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए जिसकी वजह से खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचे उसके लिए प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी की जमकर प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें