ट्रेन की टक्कर से हुयी युवक की मौत
कानपुर 11 सितम्बर 2019. थाना गोविन्द नगर अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के कबीर नगर क्षेत्र में आज झांसी लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया, जिसके कारण उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने जब देखा एक व्यक्ति झांसी लाइन के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ है तो लोग घबरा गए और वहां पर मजमा लग गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने थाना गोविन्द नगर को घटना की सूचना दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उस व्यक्ति की तलाशी ली, पर उसके पास से कोई भी कागज नहीं मिला जिससे कि उस व्यक्ति की पहचान हो पाए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें